दीया मिर्जा ने मालदीव में पहनी बिकीनी, बीवी को एकटक न‍िहारते रह गए पति वैभव…


बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। शादी के बाद अब दीया और वैभव छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुए हैं। मालदीव से दीया ने अपनी कुछ बेहद दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके पति वैभव ने क्लिक की हैं। दीया की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।


ग्रीन बिकीनी और प्रिंटेड Shrug में कहर ढा रही हैं दीया



दीया ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह मालदीव के बीच पर ग्रीन बिकीनी के ऊपर Shrug डाले हुए बेहद हसीन नजर आ रही हैं। दीया की इन तस्वीरों पर फैन्स लव इमोजी के साथ बेहद खूबसूरत कॉमेंट्स कर रहे हैं।


किसी फटॉग्रफर से कम नहीं हैं दीया के पति



दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी ने ये दिलकश तस्वीरें क्लिक की हैं। दीया ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां हैं हम, बिल्कुल स्वर्ग, बेहतरीन आवभगत का मजा ले रहे हैं, अभी तक यहां हर पल पूरी तरह मजेदार रहा, फोटो उन्होंने ली हैं।’


वैभव से दीया ने की है दूसरी शादी



दीया मिर्जा ने वैभव के साथ दूसरी शादी की है। इससे पहले दीया ने 2014 में लंबी डेटिंग के बाद साहिल संघा से शादी की थी। हालांकि साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। दीया तलाक से काफी समय पहले से ही साहिल से अलग रह रही थीं।


शादी के बाद शेयर की हैं और भी तस्वीरें



मालदीव जाने से पहले दीया ने शादी के बाद अपनी और भी बेहद दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें उन्होंने अपनी शादी के अगले ही दिन शेयर की थीं और फैन्स ने इन्हें बेहद पसंद किया था।


Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment