मां की डेथ ऐनिवर्सरी पर अर्जुन ने किया कलेजा चीर देने वाला पोस्ट, कहा- प्लीज़ वापस आ जाओ ना…



अर्जुन कपूर ने अपनी मां की डेथ ऐनिवर्सरी पर काफी इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसपर मलाइका अरोड़ा से लेकर टाइगर श्रॉफ जैसे तमाम सितारों ने कॉमेंट भी किया है। उनकी डेथ ऐनिवर्सरी पर मां के लिए बेचैन नजर आए हैं अर्जुन कपूर।


मां के लिए बेचैन हुए अर्जुन कपूर



कहते हैं दुनिया में मां से बढ़कर हमें प्यार करने वाला और कोई नहीं होता। अर्जुन कपूर और उनकी मां मोना शौरी कपूर की बॉन्डिंग भी इतनी ही खूबसूरत रही है। अर्जुन ने मां को याद करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर शायद आपके भी आंसू छलक पड़ें।


अर्जुन के इस पोस्ट पर मलाइका ने किया कॉमेंट



गुरुवार 25 मार्च को मां की डेथ ऐनिवर्सरी पर अर्जुन कपूर ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जो फैन्स के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी काफी इमोशनल कर रहा है। अर्जुन ने मां को याद कर उन्हें एक बार फिर से वापस अपने पास आने की मिन्नतें की हैं। यूं तो बर्थडे हो या डेथ ऐनिवर्सरी, अर्जुन हमेशा अपनी मां को इस कदर मिस करते हैं कि हर बार उनके मुंह से यही निकलता है- वापस आ जाओ मां। इस बार भी उन्होंने ढेरों बातें लिखी हैं। अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा, टाइगर श्रॉफ, करिश्मा कपूर, मनीष मल्होत्रा जैसी तमाम हस्तियों ने कॉमेंट किया है।


बोले अर्जुन- मां, प्लीज़ वापस आ जाओ ना



साल 2012 में मौनी शौरी का निधन कैंसर की वजह से हुआ था। अर्जुन अपनी मां से जुड़ी छोटी से छोटी बात को याद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘9 साल हो गए, यह सही नहीं है, मैं आपको मिस करता हूं मां, प्लीज़ वापस आ जाओ ना। मैं मिस करता हूं आपका मेरे लिए चिंता करना, मेरी फिक्र करना, मैं मिस करता हूं मेरे फोन पर आपका नाम जब आप मुझे कॉल करती थीं, मैं मिस करता हूं घर आना और आपको देखना।’


‘वो आपकी आवाज मेरे कानों में गूंजती है’



अर्जुन ने इस पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मां मैं आपकी हंसी मिस करता हूं, मैं आपकी खुशबू को मिस करता हूं, मैं आपका अर्जुन बुलाना मिस करता हूं, वो आपकी आवाज मेरे कानों में गूंजती है’। उन्होंने यह भी लिखा है, ‘मॉम मैं आपको वाकई मिस करता हूं। उम्मीद करता हूं आप जहां हो, अच्छी हो। मैं कोशिश कर रहा हूं ठीक रहने की। कई दिन तो मैं मैनेज कर लेता हूं लेकिन मैं आपको मिस करता हूं, वापस आ जाओ ना मां’।


अर्जुन के डेब्यू से ठीक पहले मां ने दुनिया को कहा था अलविदा



मौनी बोनी कपूर की पहली वाइफ थीं और दोनों ने 1983 में शादी रचाई थी। साल 1996 में दोनों अलग हो गए। बोनी कपूर से मोना को दो बच्चे हुए अर्जुन कपूर और अंशुला। साल 2012 में अर्जुन कपूर फिल्म ‘इश्कबाज’ से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे थे कि उससे पहले ही उनकी मां ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।


Next Post Previous Post