करोड़ों रुपये के सीन फ्री में कर चुके हैं ये पांच बॉलीवुड स्टार्स, एक ने तो चेक तक वापस कर दिया..



बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना बेहद कठिन है। ऐसे में जब कोई कलाकार मेहनत कर बड़ा स्टार बन जाता है तो उसके लिए काम की कमी नहीं होती है। लेकिन जब बात आती है उनकी फीस की तो डायरेक्टर को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ जाता है। ऋतिक से लेकर शाहरुख खान तक कई ऐसे स्टार्स हैं जो कोरोड़ों में फीस लेते हैं लेकिन कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने फीस की परवाह किए बिना दोस्ती यारी में काम कर लिया। चलिए डालते हैं एक नजर ऐसे ही एक्टर्स पर…



अपने खासमखास दोस्त अमीन हाजी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘कोई जाने ना’ को सहारा देने के लिए आमिर खान ने फिल्म में खास गाना किया है। फिल्म में अमायरा दस्तूर और कुणाल कपूर प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। आमिर खान और अमीन हाजी की दोस्ती फिल्म ‘लगान’ के समय से चली आ रही है। आमिर खान ने सिर्फ ये फिल्म बनाने में ही अमीन की मदद नहीं की है बल्कि उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त में काम भी किया है।



फिल्म ‘बिल्लू’ में अभिनेत्री करीना कपूर खान को एक सॉन्ग ‘मरजानी-मरजानी’ में देखा गया था। यह गाना काफी हिट हुआ था, लेकिन करीना ने इस गाने में परफोर्म करने का कोई पैसा या फीस नहीं ली थी।



बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर बेशक कम फिल्में करते हैं, लेकिन  शायद आपको यकीन ना हो कि उनकी हिट फिल्म ‘हैदर’ में उन्होंंने काम करने के सिर्फ 11 रुपये ही लिए थे। दर्शकों और फिल्म आलाचकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी।



फिल्म ‘बिल्लू’ में एक गाने ‘खुदाया खैर’ के में एक्टिंग करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने भी कोई फीस नहीं ली। जबकि उनके घर चेक भी भेजा गया था जिसे उन्होंने वापस लौटा दिया था। 2009 में आई फिल्म ‘बिल्लू’ में शाहरुख और दिवंगत अभिनेता इरफान खान को मुख्य किरदारों में देखा गया था। आज प्रियंका के पास दौलत की कोई कमी नहीं है। फिल्मों के साथ वह बिजनेस में भी हाथ आजमा रही हैं।



मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग बनाने मे ने अपना दिल और जान लगा दी। इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही बटोरी, वहीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए  केवल 11 रुपये लिए। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग, फरहान के एक्टिंग करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।


Post a Comment

0 Comments