अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जब से मां बनी हैं, तभी से उनके फैंस उनकी बेटी वामिका की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। तो वहीं एक्ट्रेस और उनके पति व क्रिकेटर विराट कोहली अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं, जिस वजह से हाल ही में माता–पिता बने कपल ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। लेकिन आज अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा के जन्मदिन के खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पिता की कई अनदेखी तस्वीरें साझा कीं हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में उनकी बेटी वामिका नाना की गोद में दिखाई दे रही है।
अनुष्का शर्मा ने पिता अजय की तस्वीरें शेयर कते हुए लिखा, ‘1961 के स्पेशल एडिशन–मेरे पापा के 60 गौरवशाली सालों को सेलिब्रेट कर रही हूं। हमें बड़ा करते हुए उन्होंने हमें सच्चाई, दया, स्वीकृति और सही होने की शक्ति सिखाई है। और हमेशा दिमाग की शांति पर जोर दिया जो हमेशा सच और परेशान न होने से आती है। हमेशा मुझे काफी सारे तरीकों से इंस्पायर किया। ऐसे सपोर्ट किया जितना मैं बदले में कभी नहीं कर पाऊंगी, और मुझे इतना प्यार किया जितना सिर्फ वो ही कर सकते हैं। लव यू पापा। आपको 60वां जन्मदिन मुबारक हो।‘
View this post on Instagram
कई तस्वीरों में से एक तस्वीर में नन्ही अनुष्का उनकी गोद में नजर आ रही हैं। तो वहीं एक और तस्वीर में उनकी बेटी वामिका अपने नाना की गोद में है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।
इससे पहले, विराट कोहली अपनी लविंग वाइफ अनुष्का और लाडली बेटी वामिका के साथ पुणे एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। इस दौरान अनुष्का ने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ था और बेटी का चेहरा तौलिया से पूरी तरह ढका हुआ था।
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 जनवरी को पेरेंट्स बने हैं। उनके घर बेटी ने जन्म लिया है जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। विराट और अनुष्का बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहते हैं। वह पपराजी से रिक्वेस्ट भी कर चुके हैं कि बिना इजाजत उनकी बेटी की तस्वीरें खींचकर उसको कॉन्टेंट ना बनाएं।