सौतेली बेटी के साथ दीया मिर्जा की है जबरदस्त बॉन्डिंग, समंदर में गोते लगाती दिखीं दोनों…


दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में अपना हनीमून मना रही हैं। वहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। किसी तस्वीर में वह समंदर किनारे नजर आईं तो किसी तस्वीर में वह पेड़ों के बीच पोज देती दिखीं। दीया मिर्जा के हनीमून पर उनकी सौतेली बेटी समायरा भी हैं। इस दौरान दोनों साथ में समंदर में गोते लगाती दिखीं।



दीया मिर्जा ने बताया कि समंदर में उन्हें बहुत सारी डॉलफिंस दिखी हैं। उन्होंने लिखा कि ‘हमने एक घंटे से ज्यादा का वक्त कुछ डॉलफिंस के साथ बिताए। 20-30 एक साथ थीं।’ इसके अलावा दीया ने बताया कि दुनिया की इस खूबसूरती के बारे में बताने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। यह किसी जादू की तरह था। उनकी ये तस्वीरें उनके पति वैभव रेखी ने खीचीं हैं।



इससे पहले भी दीया मिर्जा ने समायरा के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने सफेद रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी और हैट लगाई थी। रहना है तेरे दिल में फेम अभिनेत्री पर गोल सनग्लासेस खूब फब रहे थे। वहीं समायरा ने डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस कैरी की।



पिछले महीने दीया और वैभव शादी के बंधन में बंधे थे। शादी में वैभव की बेटी समायरा भी पहुंची थीं। वैभव की पूर्व पत्नी और योगा टीचर सुनैना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी साझा किया था। जब एक यूजर ने पूछा कि इस शादी पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो सुनैना ने कहा कि ‘हम केवल ठीक नहीं, बल्कि पूरी तरह ठीक हैं। मेरी बेटी बहुत उत्साहित है। मैंने कुछ वीडियोज देखे जहां वह उन पर फूल डाल रही है।‘



दीया मिर्जा शादी के अगले ही दिन काम में व्यस्त हो गई थीं और उन्होंने कई शूटिंग शेड्यूल खत्म किए। अब वह पति वैभव रेखी के साथ हनीमून एंजॉय कर रही हैं। बीते दिनों साझा की गई तस्वीर में वह बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। दीया ने सी ग्रीन और व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की। वह समंदर किनारे खड़े होकर पोज दे रही हैं।


Post a Comment

0 Comments