बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ही अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं लेकिन फिल्मी करियर के अलावा धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। यह तो सब जानते ही हैं कि उनकी दो शादियां हुई हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर और चार बच्चों को छोड़कर हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। जिसके बाद धर्मेंद्र को लेकर कई तरह की अटकलें की जाने लगी थीं लेकिन प्रकाश कौर ने अपने पति की दूसरी शादी हो जाने के बाद भी उनका साथ नहीं छोड़ा था।
दरअसल, धर्मेंद की हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी पर लोगों ने उनके प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। यहां तक कि धर्मेंद्र को वुमनाइजर भी कहा गया था। लेकिन प्रकाश कौर ने तब भी उनका साथ नहीं छोड़ा और उनके बचाव में खड़ी रहीं। एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने कहा था कि ‘सिर्फ मेरे पति ही नहीं बल्कि कोई भी पुरुष मेरी जगह हेमा को चुनना चाहेगा। इंडस्ट्री में कई लोगों के दूसरे अफेयर हैं। वो दूसरी शादी भी कर रहे हैं तो मेरे पति को ही क्यों वुमनाइजर कहा गया।’
धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं – बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता और विजेता। अजेता और विजेता भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों ने विदेश में घर बसा लिया है। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं।
बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात साल 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे। हिन्दू होने के बावजूद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। धर्मेंद्र ने दूसरी शादी करने के लिए अपना नाम दिलावर खान रखा और प्रकाश को तलाक दिए बिना ही साल 1979 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी।
एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने हेमा मालिनी के लिए कहा था कि मैं समझ सकती हूं कि वो किस दौर से गुजर रही होंगी। उन्हें भी अपने परिवार का और रिश्तेदारों का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन यदि मैं उनके जगह होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती। एक औरत के तौर पर मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती हूं।’