मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने ‘Don’t Rush’ पर किया ऐसा डांस, वायरल हो रहा Video..



मिथुन चक्रवर्ती की बहू और ऐक्ट्रेस मदालसा शर्मा इन दिनों टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमां’ में काव्या का रोल प्ले कर रही हैं। इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। शो में वह रुपाली गांगुली यानी अनुपमां की सौतन बनी हैं। मदालसा शर्मा आए दिन इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं।



अब उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह पॉप्युलर इंग्लिश सॉन्ग ‘डोन्ट रश’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। साथ में सुधांशु पांडे भी डांस कर रहे हैं, जो शो में उनके लवर के रोल में हैं और ‘अनुपमां’ के पति हैं।


View this post on Instagram

मदालसा शर्मा का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। बीते दिनों निया शर्मा ने भी ‘Don’t Rush Challenge’ में हिस्सा लेते हुए इस गाने पर डांस किया था जो खूब चर्चित रहा।



ऐक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं मदालसा



बात करें मदालसा शर्मा की तो वह पॉप्युलर ऐक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। उन्होंने 10 जुलाई 2018 को मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से शादी की थी।


तेलुगु फिल्मों से करियर शुरू, बॉलिवुड में किया काम



ऐक्टिंग करियर की बात करें तो मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म ‘Fitting Master’ से डेब्यू किया था और सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्मों में कदम रखा। 2011 में मदालसा शर्मा ने बॉलिवुड में डेब्यू किया और फिल्म ‘एंजल’ में नजर आईं, जिसे कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा वह ‘सम्राट एंड कंपनी’, ‘पैसा हो पैसा’ और ‘मौसम इकरार के दो पल प्यार के’ जैसी हिंदी फिल्मों में दिखीं।


फिल्मों में नहीं मिली सफलता, 2018 में टीवी डेब्यू



फिल्मों में सफलता न मिलने के बाद मदालसा ने 2018 में शादी की और फिर ‘अनुपमां’ टीवी शो से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। आज रियल लाइफ में भी लोग मदालसा शर्मा को काव्या के नाम से जानते हैं।


Next Post Previous Post