Posts

ट्विटर पर क्‍यों ट्रेंड हो रहा है- ‘Nikki Tamboli औकात में रह’ और ‘Aly सिर्फ Jasmin का है’ 😲

ट्विटर पर क्‍यों ट्रेंड हो रहा है- ‘Nikki Tamboli औकात में रह’ और ‘Aly सिर्फ Jasmin का है’ ! 



सोशल मीडिया पर अली गोनी और जैस्‍म‍िन भसीन के फैन्‍स गुरुवार को काफी आक्रामक दिखे। गुरुवार दोपहर ट्विटर पर दो ट्रेंड्स ऐसे नजर आए, जिन्‍होंने सभी को चौंका दिया। इनमें से पहला ट्रेंड था ‘NIKKI TAMBOLI AUKAT ME REH’ और दूसरा ‘ALY SIRF JASMIN KA HAI’. ये दोनों ट्रेंड्स ऐसे थे जिसने ट्विटर पर ‘बिग बॉस 14’ का माहौल फिर से बना दिया। जो नहीं जानते थे, उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि आख‍िर ऐसा क्‍यों हो रहा है। जबकि अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स लगातार निक्‍की तंबोली के ख‍िलाफ ट्वीट कर रहे हैं। हालात ऐसे हुए कि निक्‍की तंबोली को भी इस पर रिएक्‍ट करना पड़ा। लेकिन यह सब शुरू कहां से हुआ? आइए बताते हैं-


निक्‍की के इंटरव्‍यू पर मचा है बवाल 



दरअसल, यह पूरा मामला शुरू हुआ वीजे एंडी कुमार के इंटरव्‍यू से। एंडी ने बीते दिनों रुबीना दिलैक का इंटरव्‍यू लिया था। अब उन्‍होंने निक्‍की तंबोली का इंटरव्‍यू लिया है। अपने इस इंटरव्‍यू में निक्‍की तंबोली ने एक बार फिर जाहिर किया है कि अली गोनी के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है। निक्‍की, अली का नाम सुनकर शरमाती भी नजर आईं। यही नहीं, जब एंडी ने निक्‍की से पूछा कि क्‍या आप अली गोनी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी? इस पर भी निक्‍की ने शरमाते हुए हां में जवाब दिया। यही नहीं, निक्‍की ने यह भी कहा कि जैस्‍म‍िन का कोई फैन बेस नहीं है। जाहिर तौर पर अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स इसी बात से नाराज हो गए और निक्‍की को बुरा भला कहने लगे।


निक्‍की ने ट्रोलिंग पर किया ट्वीट- ये भी पेड करवाया है ?


ट्विटर पर जब ट्रोलिंग शुरू हुई तो निक्‍की तंबोली ने भी ट्वीट किया। निक्‍की ने ट्विटर ट्रेंड का स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘ओह वाउ! ऐसे या वैसे, नफरत या प्‍यार, यह देखकर खुशी हो रही है कि कुछ लोगों के पास मेरे बारे में बात करने के लिए इतना टाइम है।’ निक्‍की ने इसके साथ ही एक कटाक्ष भी किया। उन्‍होंने लिखा, ‘हम्‍म! ये भी पेड करवाया है??’


अली की तारीफ करते नहीं थकीं निक्‍की



अब आइए जानते हैं कि निक्‍की ने ऐसा क्‍या कहा अली के बारे में। दरअसल, एंडी कुमार निक्‍की से बारी-बारी ‘बिग बॉस’ के कंटेस्‍टेंट्स के साथ उनके रिश्‍ते पर बात कर रहे थे। एंडी ने निक्‍की से पूछा कि अली गोनी के लिए आपके दिल में जो सॉफ्ट स्‍पॉट था वह क्‍यों था? जवाब में निक्‍की ने मुस्‍कुराते हुए कहा, ‘वह एक अच्‍छा इंसान है। स्‍वीट इंसान है। मुझे उसकी पर्सनैलिटी पसंद है। वह दयालु है। वह डाउन टू अर्थ है। मुझे ऐसे लोग पसंद आते हैं जो स्‍ट्रॉन्‍ग पर्सनैलिटी के हों। जो अपने बूते आगे बढ़ते हैं। वह मेरे टाइप के हैं। जैसा मुझे पसंद है।’


निक्‍की बोली- अली में सबकुछ बहुत अच्‍छा है



निक्‍की ने आगे कहा, ‘मुझे कहना नहीं चाहिए लेकिन जैसा कि राहुल वैद्य ने खुद कहा कि अगर अली नहीं होते तो वह आगे नहीं जा पाते। मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं। मुझे वैसी पर्सनैलिटी पसंद आती है जो स्‍मार्ट तरीके से अपने बलबूते पर गेम खेलते हैं।’ एंडी ने आगे पूछा कि क्‍या अली की कद-काठी और उनका रूप, उनका लुक भी निक्‍की को पसंद था? जवाब में निक्‍की ने शरमाकर हंसते हुए कहा- हां, अच्‍छा है। सबकुछ बहुत अच्‍छा है।


जैस्‍म‍िन न हो, तो अली संग डेट पर जाने को रेडी



एंडी ने इसके बाद निक्‍की से पूछा कि यदि जैस्‍म‍िन और अली बाहर से साथ नहीं होते, या कल को अगर जैस्‍म‍िन अली के साथ नहीं होते हैं तो क्‍या वह अली को डेट करना चाहेंगी? इस पर निक्‍की ने कहा, ‘तुम्‍हें क्‍या लगता है?’ एंडी ने कहा कि उन्‍हें तो हां लगता है। फिर निक्‍की ने कहा, ‘हां, तो हां है फिर। दोस्‍त भी तो डेट पर जा ही सकते हैं।’


निक्‍की बोली- मुझे मेरी लिमिट पता है


हालांकि, इसके बाद जब एंडी ने उन्‍हें अली का नाम लेकर बहुत छेड़ा तब निक्‍की ने कहा, ‘मैंने पहले भी लाइव वीडियो में कहा था कि यदि जैस्‍म‍िन और अली साथ में नहीं होते और मैं अली की दोस्‍त होती तो मैं भी उनसे प्‍यार करने लगी। लेकिन क्‍योंकि जैस्‍म‍िन अली के साथ हैं, इसलिए मुझे अपनी लिमिट पता है और मैं वो लाइन क्रॉस नहीं करना चाहती।’


Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment