Rubina Dilaik और Abhinav Shukla के बीच फिर लड़ाइयां शुरू, बोलीं- ‘पहले जैसा कुछ नहीं’😲
बिग बॉस-14 की विनर रहीं रुबीना दिलैक जबसे बाहर आई हैं। तभी से हर दिन कुछ ना कुछ करके वह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। हाल ही में रुबीना और उनके पति का एक वीडियो एल्बम रिलीज हुआ है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को अभी तक एक मीलियन तक लाइक्स भी मिल चुके हैं। बिग बॉस के घर के अंदर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच कई बार झगड़े देखने को मिले थे। लेकिन उन्होंने उसे शो के अंदर ही खत्म कर दिया था। बता दें, घर से बाहर आते ही एक बार फिर से दोनों के बीच लड़ाईयां शुरू हो गयी हैं।
रुबीना ने बिग बॉस के घर में अपने और पति के बारे में कई बड़े खुलासे किये थे। एक्ट्रेस ने घर के अंदर यह बताया था कि दोनों ने ही एक-दूसरे को तीन महीने का अल्टीमेटम दिया है। लेकिन घर के अंदर दोनों का रिश्ता खराब होने की बजाय अच्छा हुआ और दोनों ने ही साथ में रहने का फैसला किया था। बता दें कि, दोनों के बीच में अभी तक कुछ ठीक नहीं हुआ है। रुबीना और अभिनव शो से बाहर आने के कुछ दिनों के बाद ही फिर से लड़ाई-झगड़े करने लगे हैं।
View this post on Instagram
इसमें अच्छी बात तो यह निकल कर आ रही है कि दोनों ही मिया बीवी ने अपने इस नोकझोंक के लिए एक रास्ता भी निकाल लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने बताया कि,’मैंने यह महसूस किया है कि अगर मैं अभिनव से अपने दिल की बात बताना चाहती हूं कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं तो उससे पहले मुझे उसकी भाषा समझनी पड़ती है। मैं अगर कोई ट्रिप प्लैन करती हूं तो उससे बेहतर यह होगा कि मैं उसके लिए कुछ बना लूं। यह करने से वह ज्यादा खुश होते हैं। हमारे बीच में क्या अंतर है अब मैंने उसको पहचान लिया है।’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि,’ऐसा नहीं है कि अब हमारे बीच झगड़े नहीं होते है लेकिन अब उसको हैंडल करने का तरीका अलग हो गया है और अब हमारे बीच कम्यूनिकेशन स्किल काफी बेहतर हो गई है। पहले जब हमारे बीच लड़ाई होती थी तो हम दो-चार दिन बिल्कुल भी बात नहीं करते थे। लेकिन अब उसे सुलझाने के तरीके ढूंढते हैं। किसी भी रिश्ते के लिए सम्मान बहुत जरूरी है। इसी वजह से रिश्ते चलते हैं।