Posts

SUSHANT SINGH RAJPUT के निधन से मुझे कितना दुख पहुंचा दुनिया को नही बताना चाहती..

SUSHANT SINGH RAJPUT के निधन से मुझे कितना दुख पहुंचा दुनिया को नही बताना चाहती 



बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)को दुनिया से गए काफी वक्त हो गया है। लेकिन आज भी उनसे जुड़ी काफी बातें कोन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन ही जाती है। ऐसे में सुशांत की को–स्टार और क्लोज़ फ्रैड एक्ट्रेस कृति सेनन ( Kriti Sanon) का एक कोन्ट्रोवर्शियल बयान सामने आया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, कृति सेनन ने उस नेगेटिविटी के बारे में बात की, जिसने उनकी फिल्म “राब्ता” के को–स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चारों ओर से घेर लिया।



कृति सेनन ने कहा कि – “एक समय पर, चारों ओर इतना शोर था कि मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। यह बात एक ऐसी जगह पर पहुंच गई है जहां लोगों ने संवेदनशील होना बंद कर दिया, और चारों ओर बहुत नेगेटिविटी थी। मैं उस नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी । मुझे पता है कि मैंने उस सीच्यूएशन के बारे में क्या महसूस किया है और मैं उस स्थिति को अपने तक रखना चाहती हूं। मुझे किसी भी चीज़ के बारे में किसी से बात करने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई । इसके अलावा, आप क्या कहना चाहते हैं, आप हमेशा सोशल मीडिया पर कह सकते हैं। आप जोर से बात करने के बजाय खुद को लिख कर लोगों के आगे व्यक्त कर सकते हैं।”



सुशांत के निधन की खबर ने बाकी लोगों की तरह कृति को भी हिलाकर रख दिया था। एक्ट्रेस ने ज्यादा कुछ ना कहते हुए उस वक्त सुशांत के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि –  ‘उनके दिल का एक हिस्सा उनके साथ चला गया है और एक हिस्सा हमेशा उन्हें उनके साथ रहेगा।‘ 



सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा के घर में हुआ था। लेकिन उनके परिवार को आज भी इस बात का शक है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं बल्कि उनका मर्डल हुआ है। हांलाकि सीबीआई लगातार अपनी जांच कर रही है। इस केस में कई लोगों पर पुलिस की नज़र बनी हुई है।

Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment