27 साल पहले दुनिया छोड़ गए अपने बेटे का बर्थडे मना रहे SHEKHAR SUMAN, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो …
स्वीटी गौड़- औलाद को खोने का गम माता-पिता को नासूर की तरह चुभता रहता है। इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, अपनी पहली औलाद को खो देने का ऐसा ही दर्द दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन कई सालों से झेल रहे हैं। अपने पहले बेटे को 27 साल पहले खो देने वाले शेखर सुमन आज अपने बेटे का बर्थडे मना रहे हैं। दिवंगत बेटे आयुष का बर्थडे मनाते हुए शेखर सुमन ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जो हर किसी को इमोशनल कर देगा।
शेखर सुमन ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने दिवंगत बेटे आयुष का बर्थडे मनाते दिख रहे हैं। इसमें एक केक नजर आ रहा है जिस पर आयुष लिखा है और बगल में उसकी तस्वीर रखी है। पीछे से गायत्री मंत्र के जाप की आवाज आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए शेखर सुमन ने कैप्शन दिया, ‘अल्का और मैंने अपने ऐंजल आयुष को खोया जिसका जन्म 3 अप्रैल को हुआ था। हम उसे बहुत प्यार के साथ याद कर रहे हैं। अपनी दुआओं में उसे याद रखिए।’
आपको बता दें, कि आयुष का जन्म 3 अप्रैल 1983 को हुआ था। लेकिन 1990 के आखिर में पता चला कि आयुश को जन्मजात को दिल की बीमारी है। आयुष ने 4 साल इस बीमारी से जंग लड़ी। लेकिन 22 जून 1994 को 11 साल की उम्र में आयुष का निधन हो गया। आयुष को दुनिया छोड़कर गए 27 साल बीत चुका है, लेकिन बेटे को खोने का गम शेखर सुमन के दिल में आज भी नासूर की तरह चुभता है।
2014 में शेखर सुमन ने बतौर निर्देशक पहली फिल्म बनाई थी ‘हार्टलेस’। जिसे उन्होने अपने बेटे आयुष की याद में समर्पित किया था। इस फिल्म में शेखर सुमन और उनके छोटे बेटे अध्य्यन सुमन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शेखर सुमन अपने बेटे की याद में ‘बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी’ हॉस्पिटल बनाना चाहते हैं। जिसका नाम वह ‘आयुश मेमोरियल हॉस्पिटल’ रखेंगे।