52 साल की हुईं PALLAVI JOSHI, बतौर चाइल्ड एक्टर शुरु किया था काम, अब मेनस्ट्रीम सिनेमा से हैं गायब...
फिल्म और टीवी अभिनेत्री पल्लवी जोशी 52 साल की होने जा रही हैं। 4 अप्रैल को पल्लवी जोशी का जन्मदिन होता है। नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद से ही पल्लवी एक बार फिर खबरों में छाई हैं। दरअसल हाल ही में 67वें राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। इस बार सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का अवार्ड पल्लवी जोशी को मिला है। नेशनल अवॉर्ड के लिए अपने नाम के घोषणा के बाद से ही पल्लवी जोशी की खुशियों का कोई ठीकाना नहीं है। बता दें कि पल्लवी जोशी को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के नेशनल अवॉर्ड साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के लिए मिला है। पल्लवी की मानें तो उनके लिए यह अवॉर्ड जिंदगी के सबसे बेहतरीन जन्मदिन उपहारों में से एक बनकर आया है।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि पल्लवी भारतीय सिनेमा के सबसे उम्दा कलाकारों में से एक हैं। कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी सीरियल्स में पल्लवी ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। पल्लवी को आज भी दर्शक उनके टीवी सीरियल ‘अल्पविराम’ के लिए याद करते हैं। हांलाकि इस सच को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि टैलेंटिड अदाकारा होने के बावजदू पल्लवी मेनस्ट्रीम सिनेमा से गायब हैं।
हिंदी के अलावा वह मराठी सिनेमा में भी सक्रिय हैं। लेकिन फिल्में हो या टीवी सीरियल्स वह चुनिंदा प्रोजेक्टस में ही काम करती हैं। अपनी एक्टिंग की बदौलत वह दर्शकों का दिल जीतती हैं और फिर कुछ वक्त के लिए गुमनामी में खो जाती हैं।
बता करें, पल्लवी के प्रोफेशनल करियर की, तो 4 अप्रैल 1969 को मुंबई में जन्मी पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। हिन्दी के अलावा पल्लवी ने गुजराती और मराठी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया। शत्रुघन सिन्हा की फिल्म आदमी सड़क का, डाकू और महात्मा, हेमा मालिनी की ड्रीम गर्ल और दादा में वो बतौर चाइल्ड अभिनेत्री दिखीं। बेबी पल्लवी की मासूमियत सभी का दिल जीत ले जाती थी।
हांलाकि बड़े होने पर पल्लवी को लीड हिरोइन के कम बल्कि हीरो या हीरोइन की बहन के रोल ज्यादा मिलने लगे थे। सौदागर, पनाह, अंधा युद्द, क्रोध और मुजरिम जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम रोल उन्होने प्ले किये थे। फिल्म ‘अंधा युद्ध’ के लिए उन्होने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। तो साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड (स्पेशल ज्यूरी नेशनल अवॉर्ड) मिला था।
इसी दौरान उन्होने कई आर्ट फिल्मों में भी काम किया। रुकमावती की हवेली’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘त्रिसंघी और रिहाई’ जैसी आर्ट फिल्मों में नजर आईं। पल्लवी ने कई बेहतरीन टीवी सीरिज़ में भी काम किया है। जिसमें से सबसे यादगार है साल 1998 में ऑनएयर हुआ सीरियल अल्पविराम। इस सीरियल में वह अमृता बजाज के रोल में दिखी थीं। मिस्टर योगी, भारत एक खोज, जुस्तजू, मृगनयनी, तलाश और इम्तिहान जैसे धारावाहिकों में पल्लवी ने दमदार अदाकारी का जौहर दिखाया है।
उन्होने कई मराठी सीरियल्स में भी काम किया है। मसाला और एंटरटेनमेंट फिल्मों में काम करने की बजाए पल्लवी ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं जो दर्शकों को कोई स्ट्रॉन्ग मैसेज देकर जाए। आर्ट फिल्मस उनकी पहली पसंद हैं।
बात करें, पल्लवी जोशी की पर्सनल लाइफ की तो बता दें, कि उन्होने जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री से शादी की है। । 28 जून 1997 को पल्लवी और विवेक शादी के बंधन में बंधे थे। पल्लवी एक बेटा और एक बेटी की मां हैं। ‘ताशकंद फाइल्स’ के लिए विवेक अग्निहोत्री को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है। पल्लवी अब विवेक की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं।