अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ पहली बार साल 2000 में फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में काम किया था और उस वक्त उनकी अच्छी दोस्ती हो गई,इसके बाद उन्होंने फिल्म उमराव जान, बंटी और बबली व गुरू जैसी फिल्मों में काम किया,ऐश्वर्या राय बेहद ही खूबसूरत हैं और हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है,यकीनन अभिषेक भी ऐश्वर्या की खूबसूरती से प्रभावित थे, लेकिन सिर्फ उनकी खूबसूरती के कारण ही अभिषेक ने उनसे शादी का फैसला नहीं लिया,अभिषेक के अनुसार, ऐश्वर्या बॉलीवुड की एक कामयाब एक्ट्रेस या मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं या वह भारतीय सिनेमा का अंतर्राष्ट्रीय चेहरा है।
इस कारण से उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी नहीं की,यह सब इसलिए है, क्योंकि वह सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक है,हालांकि उनका ऐश्वर्या के साथ शादी करने का फैसला इसलिए था, क्योंकि वह एक बेहद ही अच्छी इंसान हैं,वह जैसी हैं वैसी ही खुद को सबके सामने रखती हैं,वह कभी दिखावा नहीं करती.गुरु के प्रीमियर के लिए जब ऐश–अभिषेक वहां दोबारा गए थे और शो के बाद अभिषेक ऐश्वर्या के साथ उसी होटल की बालकनी में गए और ऐश्वर्या के सामने शादी का प्रस्ताव रखा,जिसके बाद वह दोनों शादी के बंधन में बंध गए,20 अप्रैल 2007 को उन्होंने शादी की और इसके बाद 16 नवंबर 2011 को वह दोनों एक प्यारी सी बेटी आराध्या के पैरेंट्स बनें।
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट डीसेंट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं,फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ में इंज्वॉय करने वाले अभिषेक आमतौर पर किसी तरह की कंट्रोवर्सी में पड़ते नजर नहीं आते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को नहीं छोड़ते,कोई उन्हें छेड़ता है तो वो उसे वापस छेड़ने से पीछे नहीं हटते,हाल ही में अभिषेक ने एक ऐसे ही शख्स को मजेदार जवाब देकर चुप करा दिया।
इसमें कोई शक नहीं कि अभिषेक बच्चन बेहतरीन एक्टर है, हालांकि वो अपने पिता जितने सफल नहीं है,लेकिन उन्होंने अपना मुकाम खुद से बनाया है,उनकी कई फिल्में हैं जिनमें अभिनय की तारीफ करते नहीं थकते,अभिषेक –ऐश इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं, अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं,इसी वजह से वो ट्रोल्स के पोस्ट मिस नहीं करते।
हाल ही में जब एक यूजर ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कमेंट किया तो अभिषेक ने जवाब देकर उसका मुंह फौरन बंद कर दिया,दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए ऐश्वर्या –अभिषेक एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था,पोस्ट पर कई लोग उनकी तारीफ करते दिखे, लेकिन एक यूजर ने ऐश्वर्या राय बच्चन के जरिए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की,अभिषेक के ट्वीट पर इस यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप किसी काम के नहीं, आपके पास एक बहुत सुंदर पत्नी है और इसी बात की वजह से मैं आपसे जलता हूं,यहां तक कि आप तो उसे भी डिजर्व नहीं करते हैं।
इस यूजर का ऐसा कमेंट पढ़कर अभिषेक बच्चन रुक नहीं पाए और abhishek-bachchan-1उन्होंने जवाब देते हुए लिखा– ‘ओके तुम्हारी राय के लिए धन्यवाद,बस एक बात समझ नहीं आ रही कि तुम किसे लेकर ये बात कह रहे हो क्योंकि तुमने कई सारे लोगों को टैग कर दिया है,मैं जानता हूं कि इलियाना और निकिता शादीशुदा नहीं हैं,इसलिए केवल अजय, मैं और कूकी बचे,वहीं डिजनी के मैरिटल स्टेटस के बारे में मैं पता करके बताता हूं,अभिषेक के इस शानदार जवाब को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अब इसे पसंद कर रहे हैं।