Posts

इतने आलीशान घर में रहते हैं राजकुमार राव, डिज़ाइन और आर्टवर्क देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा …



अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर राजकुमार राव  एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. राजकुमार इस बार अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने नए शानदार और स्पेशियस घर के कारण एक्टर चर्चा में हैं. राजकुमार राव, गुरुग्राम में पले-बढ़े हैं. एक्टर की मानें तो उनका बचपन एक जॉइंट फैमिली में बीता है, जहां 16 लोग एक साथ रहते थे.



हालांकि, राजकुमार अब मुंबई में रहते हैं और यहां उनका घर पूरे दो फ्लोर पर फैला हुआ है. हाल ही में एक वीडियो के जरिए राजकुमार ने अपने फैन्स को इस नए आशियाने की सैर करवाई है. राजकुमार राव के घर में आपको बेहतरीन डिज़ाइन और आर्टवर्क देखने को मिलेगा.



इसके साथ ही घर में बड़ी सी बालकनी, लिविंग रूम, बेहद शानदार सफ़ेद रंग के सोफे और दीवारों पर मॉडर्न आर्ट पेंटिंग्स भी नज़र आएंगी. राजकुमार राव के घर में सोफे के पीछे दीवार में आपको एक बहुत शानदार फ्रेम भी दिखाई देगा जिसमें एक्टर अपनी स्वर्गीय मां कमलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि घर में राजकुमार राव के फेवरेट्स स्पॉट्स में से एक है सफ़ेद सोफा जिसपर बैठकर एक्टर फ़िल्में देखना और किताबे पढना पसंद करते हैं.



बात यदि करियर फ्रंट की करें तो राजकुमार राव हाल ही में फिल्म ‘रूही’ में नज़र आए थे. फिल्म में जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के अपोजिट दिखाई दी थीं. बताते चलें कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था.




Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment