बॉलीवुड क्वीन कहवाने वाली कंगना रणौत को किसी की तारीफ करते कम ही देखा गया है। लेकिन अगर वो किसी की प्रशंसा कर दें तो समझ लीजिए दिन बन जाने से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ है दक्षिण की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी के साथ। दरअसल, कंगना रणौत जयललिता की बायोपिक ‘थलाईवी’ को लेकर हर जगह इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक सुर्खियां बटोर रखी हैं। लॉकडाउन और कोरोना के शोर-शराबे के बीच उन्होंने अपनी फिल्म का एक गाना रिलीज किया है, जिसमें वह जयललिता के किरदार में दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाने को खूब प्रतिक्रिया मिली। इस बीच कंगना द्वारा साउथ अभिनेत्री की तारीफ पर सामंथा की प्रतिक्रिया सुर्खियों में आ गई है।
कंगना रणौत ने दक्षिण की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया था। दरअसल, सामंथा ने कंगना की फिल्म ‘थलाईवी’ के पहले गाने ‘चली चली’ को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में लॉन्च किया था। इसके बाद कंगना ने उन्हें महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। अब सामंथा ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रणौत ने लिखा था ‘सामंथा इतनी कृतापूर्ण होने के लिए बहुत धन्यवाद… तुम महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हो, हमें एक दूसरे को सशक्त बनाने की आवश्यकता और वही सच्चा महिलावाद है। धन्यवाद।’ सामंथा ने भी उनकी तारीफ का खूब बढ़िया जवाब दिया। उन्होंने तो कंगना को क्वीन (Queen) कह डाला।
कंगना रणौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिया की बायोपिक में अभिनय कर रही हैं और शुक्रवार को उन्होंने इसका पहला गाना रिलीज किया था। फिल्म के निर्देशक ने बताया था कि कंगना ने इस गाने के लिए एक महीने तक कठिन अभ्यास किया था।
निर्देशक ए. एल विजय ने बताया कि हमने जयललिता के सफर को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। इसके पीछे कड़ी मेहनत और ढेर सारे रिसर्च किए गए हैं ताकी गाना बिल्कुल परफेक्ट हो। बता दें कि इस फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। कंगना रणौत इसे तय तारीख 23 अप्रैल को रिलीज करने पर अड़ी हैं।