प्यार में धोखा खाने वाले IAS Abhishek Singh ने कर दी सुपर मॉडल्स की छुट्टी, कई म्यूजिक वीडियो में आ रहे नजर…
‘तुझे भूलना तो चाहा…’ यूट्यूब पर रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही वायरल हो गया है. लोगों को गाना खूब पसंद भी आ रहा है और अब तक गाने को 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब इस गाने में नजर आ रहे हीरो की खूब चर्चा हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये हैंडसम मुंडा है कौन? 31 मार्च 2021 को रिलीज हुए इस नए सॉन्ग में नजर आ रहा शख्स एक IAS अधिकारी है, जिनका नाम अभिषेक सिंह है.
अभिषेक सिंह इन दिनों कई बड़े फैशन डिजाइनर्स की भी पहली पसंद बन गए हैं और ऐसा होना भी लाजमी है. अभिषेक सिंह के लुक्स एक बॉलीवुड हीरो के लिए परफेक्ट हैं. वैसे आपको याद दिला दें ये अभिषेक सिंह का पहला गाना नहीं, इससे पहले भी वे बी प्राक के साथ सॉन्ग ‘दिल तोड़ के’ में नजर आ चुके हैं. उनका ये गाना भी सुपरहिट हो गया था. इस गाने के वायरल होने के बाद से ही अभिषेक को कई ऑफर्स मिल रहे हैं.
अब आपको बताते हैं कि आखिर अभिषेक सिंह कौन हैं? आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल, वे दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर हैं. अभिषेक ने साल 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. अभिषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं. अब ऐसे में ये सवाल तो आपके मन में जरूर आया होगा कि एक आईएएस अधिकारी की बॉलीवुड में कैसे एंट्री हुई? आखिर ये म्यूजिक वीडियोज में कैसे नजर आने लगे, इनका क्या ताल्लुक है?
एनबीटी में छपी एक खबर के अनुसार अभिषेक सिंह के बॉलीवुड में आने के पीछे उनका पास्ट है. अभिषेक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उस दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था. अभिषेक का प्यार सफल नहीं हुआ और उन्हें प्यार में धोखा मिला. इस वजह से अभिषेक काफी डिप्रेस हो गए, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और इससे बाहर भी निकले. उन्हें पहले से ही एक्टिंग में इंट्रेस्ट था, जिसे उन्होंने बनाए रखा.
आठ महीने पहले अभिषेक सिंह का पहला गाना ‘दिल तोड़ के’ रिलीज हुआ था. गाना रिलीज होने के बाद उन्होंने बताया था कि दिल टूटने के बाद उन्हें उबरने में एक साल लगा था. ब्रेकअप की वजह से वे टूट गए थे. अभिषेक सिंह ने गर्लफ्रेंड को भूलने के लिए खुद को पढ़ाई में झोंक दिया था. इसके बाद वे 2011 में यूपीएससी की परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किए.
अभिषेक सिंह कई वेब सीरीज और टीवी सीरीयल में एक्टिंग कर चुके हैं. अभिषेक बी प्राक के सॉन्ग ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’ में भी शानदार अभिनय करते नजर आए थे. इस गाने को बीते 8 महीनों में यूट्यूब पर 392 मिलियन बार देखा जा चुका है. जुबिन नौटियाल के साथ उनका नया गाना ‘तुझे भूलना तो चाहा…’ भी आते ही छा गया है. उनके साथ इस गाने में समरीन कौर नजर आ रही हैं.