NORA FATEHI के ‘BUSS IT CHALLENGE’ ने इंटरनेट का बढ़ाया तापमान, हॉट मूव्स से फैंस पर ढाया कहर...
डांस सेंसेशन नोरा फतेही (Nora Fatehi ) इन दिनों तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। उनके डांस मूव्स की बराबरी बॉलीवुड में कम ही लोग कर पाते हैं। इंटरनेट पर उनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर गर्मी बढ़ाने का काम करती है।
हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरें ऐसे थी की जिन्होंने सोशल मीडिया का तापमान बड़ा दिया ,इससे पहले नोरा फतेही का इतना बोल्ड अंदाज आपने कही नहीं देखा होगा। गीले बाल और सिल्वर ड्रेस में नोरा बेहद ही हॉट लग रही थी । काफी कम वक्त में इन तस्वीरों को लाखों में लाइक्स मिल चुके है और अब इन तस्वीरों के साथ साथ नोरा ने एक ट्रांज़िशन वीडियो भी शेयर की है, जिसमे वो 2 अलग – अलग ऑउटफिट में नज़र आ रही हैं | ट्रेंडिंग ‘बस्स्स इट चैलेंज‘ स्टेप्स को करती हुई नोरा काफी हॉट नजर आ रही है।
वहीं अगर एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने पहले स्टेप्स में प्रिंटेड कलर में यैलो बाथ रोब में मूव्स करती हुए नजर आई साथ ही उनके बाथ रोबे पर उनका नाम भी लिखा हुआ था। फिर अचानक से दूसरे स्टेप्स में नोरा सिल्वर कलर के शाइनिंग आउटफिट में काफी हॉट एंड सेक्सी नजर आई। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा, “कभी नहीं से बेहतर है देरी से….फिल्मफेयर के लिए मेरा परफॉर्मेंस 11 अप्रैल दोपहर 12 बजे।
एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बार करे तो नोरा का कुछ दिनों पहले ‘छोड़ देंगे‘ सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें उनका डिफरेंट लुक देखने लायक था। वही इस गाने से एक्ट्रेस ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। इस के साथ हीं आपको बता दें नोरा के फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। नोरा जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में एक्टर अजय देवगन के साथ एक्शन करती नजर आएंगी।