पुडुचेरी, 13 अगस्त केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,102 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम से संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। मृतकों की संख्या 1803 बनी हुई है।
केंद्रशासित प्रदेश में 5,629 नमूनों की जांच के बाद कुल 113 लोग संक्रमित पाए गए। पुडुचेरी से 67, माहे से 34 और कराइकल से 13 मामले सामने आए । यहां 944 मरीजों का उपचार चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में शुक्रवार 10 बजे तक 83 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,19,355 हो गई।
यहां मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.48 फीसदी और 97.75 फीसदी है।
निदेशक ने बताया कि अब तक 7.53 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।