अगस्त में 8 दिन बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटाएं ज़रूरी काम, #SBI Bank Breaking News


Breaking News:-

इस बार अगस्त के महीने में देश के अलग अलग
राज्यों में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल
15 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं 19 से लेकर 23 तारीख़
तक बैकों में लगातार 5 दिन की छुट्टी है. बैंकिंग
कामकाज के लिए आपको नज़दीकी शाखा जाने से
पहले अगस्त महीने में पड़ने वाली पूरी लिस्ट देख लेनी
चाहिए. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने
में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो
उनका सप्ताहिक अवकाश है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के सभी राज्यों के
बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होगी. हर राज्य
के लिए अलग अलग दिन छुट्टियां घोषित की गई है.
कुछ राज्यों में स्थानीय ज़रूरत के मुताबिक छुट्टियां
घोषित की गई हैं।
15 अगस्त को रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते
बंद रहेंगे.
19 अगस्त को मुहर्रम होने की वजह से अगरतला,
अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर,
जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे
शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त को मुहर्रम और पहला ओणम होने की
वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में
छुट्टी रहेगी.
22 अगस्त को रक्षाबंधन और रविवार की वजह से
देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते
कोच्ची और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त को चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद
रहेंगे.
29 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
30 और 31 अगस्त को दिन जन्माष्टमी होने के चलते
देश भर में बैंक रहेंगे.

Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment