Breaking News:-
अफगानिस्तान में फंसे हज़ारों भारतीयों की चिंताएं
और बढ़ गई हैं। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर
देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी।
फायरिंग में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है।
इन घटनाओं के बाद भारत आने वाली और काबुल
जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाई गई है। जो
अफगानिस्तान से निकलने की आस लगाए हज़ारों
भारतीयों को झटका लगा है। सोमवार को दोपहर
12:30 बजे एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से
काबुल जाने वाला था, जो रद्द हो गया है।
अफगानिस्तान में फिलहाल एयरस्पेस को बंद कर
दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अपील
की गई है कि लोग हवाई अड्डे पर न आएं। काबुल
एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की ओर से हवाई
फायरिंग की गई थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई।
अमेरिका ने कहा था कि उसके 6,000 सैनिक काबुल
एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे और लोगों की सुरक्षित
वापसी सुनिश्चित करेंगे। हालांकि ऐसा होता नहीं दिख
रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया
भर के कई देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान
से निकालने में जुटे हैं। लेकिन अब एयरपोर्ट बंद होने
और उड़ानें ठप होने के चलते भारत समेत इन तमाम
देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
तालिबान का कब्जा होने के बाद हालात बदतर होते
जा रहे हैं, एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग
हवाई जहाज़ में लटक कर अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की
कोशिश कर रहे हैं। विमान के हवा में पहुंचते ही ये
लोग गिर जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस
विमान से 3 लोग गिरे. दोनों लोग रिहायशी इलाके में
गिरे।
0 Comments