अफ़गानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने ख़ुद को घोषित किया राष्ट्रपति..! #Afghanistan Breaking News



Breaking News:-

अफगानिस्तान में काबुल जीत चुका तालिबान
सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है। वहीं, दूसरी
तरफ अफगान लोगों को मझधार में छोड़कर भाग
खड़े हुए उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने अब खुद
को राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। उन्होंने अमेरिका के
राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी निशाना साधते हुए कहा
कि उनसे बहस करना अब बेकार है। सालेह ने नॉर्दन
अलायंस की तरह अफगान नागरिकों से तालिबान के
विरोध में खड़े होने की भी अपील की है।
अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट कर कहा कि
अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की
अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु में उपराष्ट्रपति
कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है। मैं वर्तमान में अपने
देश के अंदर हूं और वैध देखभाल करने वाला राष्ट्रपति
हूं। मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम
सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं।
रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं कभी
भी और किसी भी परिस्थिति में तालिबान के
आतंकवादियों के सामने नहीं झुकूगा।

गौरतलब है कि तालिबान के डर से अमरुल्लाह सालेह
अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी में छिपे हुए हैं। इसे
नॉर्दन अलायंस के पूर्व कमांडर अहमद शाह मसूद
का गढ़ बताया जाता है। यह इलाका इतना खतरनाक
है कि आजतक तालिबान भी इसपर कब्जा नहीं कर
सका है। पंजशीर एकमात्र ऐसा प्रांत है जो अब भी
तालिबान के कब्जे से बाहर है।

Post a Comment

0 Comments