Bell Bottom Movie Review, Bell Bottom Review, Bell Bottom Full Movie Dwonload, Akshay Kumar


Bell Bottom Movie Review :-

बॉलीवुड की खिलाड़ी अक्षय कुमार  की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो चुकी है.

कोरोना वायरस महामारी के बीच यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. मूवी लोगों को खासा पसंद आ रही हैं, और वो लगातार पोस्ट कर अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं.


'बेल बॉटम' के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #BellBottomInCinemas ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'थैंक यू माय लव अक्षय कुमार सिनेमाघर को फिर से खोलवाने के लिए. बड़े पर्दे को देखकर भावुक हो रहा हूं और मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. यह आपकी वजह से हुआ. #BellBottomInCinemas' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अच्छी फिल्म आई है, अच्छी कहानी है, अक्षय कुमार जी की फिल्में हमेशा अच्छी होती हैं. #BellBottomInCinemas.' देखें और ट्टीट.


इस फिल्म की कहानी 1984 के एक हाईजैकिंग की घटना पर सेट की गई है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आदिल हुसैन, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं. 'बेलबॉटम' के साथ अक्षय कुमार ने अपने चरि-परिचित अंदाज में फिर से बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है. जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म 1600 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई है, जिसमें विदेशों में 225 से ज्यादा स्क्रीन शामिल हैं. यह यूएस में 75 स्क्रीन्स, यूके में 50 से ज्यादा और कनाडा में 25 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.

Post a Comment

0 Comments