नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के विकासखंड परसवाड़ा के ग्राम पंचायत ठेमा में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया..!


#Breaking News:-

नेहरू युवा केंद्र बालाघाट युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखंड परसवाड़ा  के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  नवीन पटले के द्वारा आज दिनांक 18/8/2021 को ग्राम पंचायत ठेमा अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमें परसवाड़ा ब्लॉक के नवीन पटले के द्रारा या ग्राम वसी के साथ मिलकर कार्यक्रम किया गया 

जिसमें 75 वा अम्रत महोत्सव के अवसर पर ग्राम ठेमा में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच महोदय श्रीमान मेहतलाल उइके पंच श्री रामकुमार जी ओर श्री मोहन पटले वा ग्राम पंचायत ठेमा के सभी met श्री पूरनलाल तुरकर वा युवा मंडल के सच्चिव सुनील वा New Chetna Yuva Mandal Thema के समस्त साथी राहुल, रामलाल, Rajendra सुनील, Anil, राहुल, अमित, कमलेश, अजय, प्रदीप, अंकित, Navin वा समस्त ग्राम द्वारा आजादी के 75वा अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाषण दिया गया एवम फिट इंडिया तथा रन फॉर इंडिया 2.0 की दौड़ कराई गई और शपथ दिलाई गई।

और 

सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन हुआ।

Post a Comment

0 Comments