IND vs ENG, 2nd Test Day 1, Liveore: रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत,एडरसन ने दिया पहला झटका..!


Breaking News:-
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord’s) मैदान में शुरू हो चुका है, लेकिन बारिश ने इस मैच को भी शुरुआत से ही प्रभावित करना शुरू कर दिया है. बारिश के कारण वैसे ही मैच तय समय से आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ. फिर दोबारा बारिश के बाद पहला सेशन भी पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते लंच का ऐलान कर दिया गया. फिर भी पहले सेशन में जितना खेल में हुआ, उसमें भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल एकदम मजबूत साबित हुए. दोनों ने स्विंग होती गेंदों का डटकर सामना किया और धैर्यभरी बैटिंग की. भारत ने पहला सेशन खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 46 रन बना लिए.

Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment