PM Modi Ji का ऐलान 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाए देश..!
Breaking News:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 14 अगस्त को
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाने का ऐलान
किया है. मोदी ने ट्वीट कर बताया कि बंटवारे के
दौरान लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में यह
दिन मनाया जाएगा, इससे देश में भेदभाव और
दुर्भावना का जहर कम होगा.
पीएम ने कहा, देश के बंटवारे का दर्द कभी भुलाया
नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे
लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा
और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष
और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन
विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय
लिया गया है. उन्होंने लिखा, 'यह दिन हमें भेदभाव,
वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को ख़त्म करने के
लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता,
सामाजिक सदभाव और मानवीय संवेदनाएं भी
मजबूत होंगी.
करीब 200 सालों के बाद जब अगस्त 1947
में ब्रिटिश आखिरकार भारत छोड़ गए थे, तब
उपमहाद्वीप के दो हिस्से हुए थे. एक हिस्सा बना हिंदू
बाहुल्य भारत और दूसरा मुस्लिम बाहुल्य पाकिस्तान
बना।
दोस्तों देश के प्रधानमंत्री ने देश वासियों को एक ऐसा दिन दिया है, जिसमे विभाजन के दौरान जान गवाने
वाले लोगों को याद किया जाएगा आप इस दिन को
कैसे देखते हैं कॉमेंट करके ज़रूर बताएं।