नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के विकासखंड परसवाड़ा के ग्राम पंचायत Pongarjhodi में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया..!



#Breaking News:-

नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान मे भारत की आजादी के 75वी वर्षगाढं के अवसर पर दिनांक 13/08/2021 से 02/09/2021तक अमृता महोत्सव के रुप मे मनाया जा रहा है जिसमे 13/08/2021 से 02/09/2021 तक बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखंडो मे फिट  इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है| इसी कड़ी मे आज दिनांक  19/08/2021 को  परसवाड़ा ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  नवीन पटले एवं लीना पटले
के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत Pongarjhodi मे युवा के सहयोग से फिट  इंडिया फ्रीडम  रन  2.0 का शुभारंभ हुआ । यह फ्रीडम रन Pongarjhodi पंचायत से शुरू होकर गांव के बीच में ले जाकर इसका समापन किया गया साथ ही यह '' फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज'' प्रतिज्ञा ली गयी ।
जिसमे उपस्थित सरपंच श्री दिनेश वरकडे, पंच श्री संजय जी ,इतवारी सोनवाने,  कार्यक्रम प्रभारी एवं new star yuth cloub मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र panchtilak ,सचिव प्रवीण गजभी, व मंडल के समस्त साथी, शिव, फूलेंद्र, जितेंद्र, गुलशन, ओमप्रकाश, राम तिरपुड़े, सेवक, रसमेश्वर, गणेश मत्रे, संजू, प्रतीक, बसंत मत्रे, मोहित , एवं सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन हुआ।

Rate this article

MY SELF RML UIKEY, I AM PROFESSIONAL BLOGGER I POST HERE TECHNICAL RELATED ARTICLES ON DAILY BASIS - MY TOPICS ARE RELATED TO WEBSITE DEVELOPMENT, MOBILE APP DEVELOPMENT, APPLICATION INFORMATION, LAT…

Post a Comment