Breaking News:-
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर धोखाधड़ी के
लिए चेतावनी जारी की है. केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों को
जालसाजों से हर दिन होने वाले नए फ्रॉड से सचेत
रहने को कहा है. साथ ही अपनी निजी जानकारी
किसी के भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से
मना किया है. बता दें कि इससे पहले भी RBI ने पुराने
नोट और सिक्कों की बिक्री को लेकर ग्राहकों को
सतर्क किया था. आइए जानते है इस धोखाधड़ी से
किस तरह बचा जा सकता है.
RBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट
कर ग्राहकों से कहा, 'अपने बैंक विवरण जैसे पिन
नंबर, सीवीवी, ओटीपी किसी के भी साथ शेयर न
करें.
साइबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए किसी बैंक
या फ़ाइनेंशियल कंपनी के टोल फ्री नंबर से मिलता
जुलता नंबर ले लेते हैं. जिसके बाद आरोपी इस नंबर
को टू कॉलर या किसी और एप्लिकेशन पर बैंक या
फ़ाइनेंशियल कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड कर लेते
है. ऐसे में यदि आप बैंक या फ़ाइनेंशियल कंपनी पर
टू कॉलर की मदद से फोन करते है तो कई बार ये
फोन साइबर अपराधी के पास लग जाता है और वह आपकी सभी जानकारी आपसे लेकर साइबर अपराध
करते है.
यदि आप किसी बैंक या फ़ाइनेंशियल कंपनी को
फोन करने जा रहे है तो उसके ट्रोल फ्री नंबर की पूरी
जानकारी ले लें, कभी भी किसी बैंक के टोल फ्री नंबर
पर आप अपनी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करें।